हमारे सम्मानित ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक अपने कोर बैंकिंग सिस्टम को Finacle 10 में माइग्रेट कर रहा है, जिससे आपको और बेहतर एवं आधुनिक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान की जा सकें।
सिस्टम अपग्रेड एवं डेटा माइग्रेशन कार्य के चलते दिनांक: 6 दिसम्बर 2025 की शाम 06:00 बजे से 7 दिसम्बर 2025 तक सभी बैंकिंग सेवाएँ अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी। एवं, दिनांक 08.12.2025 व 09.12.2025 को बैंकिंग सेवाएँ आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित रहेगा।
इन दिनों निम्न सेवाएँ उपलब्ध नहीं होंगी:
* एटीएम
* पासबुक अपडेट
* NEFT / RTGS / IMPS
* शाखा आधारित लेन-देन
हम आपसे सहयोग एवं धैर्य की अपेक्षा करते हैं।
अपग्रेड के पश्चात सेवाएँ पूर्व की भाँति सुचारू रूप से चालू हो जाएँगी।